Amazon Best Seller Rank : Top 10 Amazon Best Seller
Hello Friends कैसे है आप उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे | दोस्तों आज का यह Article आपके बहुत काम आने वाला है | क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा की What Is The Amazon Best Seller Rank on Amazon ?
What is the Best Seller Product Tag on Amazon पर Best seller कैसे बने? अपने Products पर Best Seller Tag कैसे लेकर आये?
दोस्तों आप Amazon पर Seller है | और काफी सालो से Amazon पर अपने Product Sale कर रहे है | आजतक आप अपने Product पर Amazon Best Seller Tag नहीं ला पाएं है|
तो यह Article आपकी मदद जरूर करेगा | हम आपको Amazon Best Seller बनने के Best Tips बताऊंगा | तो आप पूरा Article ध्यान से जरूर पढ़े और अपने दोस्तों को भी जरूर Share Karen|
चलिए हम सबसे पहले जानते है की What is Amazon Best Seller Rank ?
Table of Contents
What is Amazon Best Sellers Rank?
Amazon Best Seller Rank को Amazon Sales Rank नाम से जाता है| amazon पर best seller rank seller Profile पर मिलने वाले Positive Feedback एवं Product Review के आधार पर दिया जाता है |
जिस seller के Seller Feedback एवं Product Review अधिक और सकारात्मक होंगे उसी को Amazon6 Best6 Seller6 Rank का ख़िताब दिया जाता है | Know Your Amazon Rank
Amazon Best Seller Product Tag हमें Product ASIN पर मिलता है | वह हमें तब मिलता है| जब हम किसी Product की category मैं First Rank यानि Number 1 आते है | Amazon पर 2 तरीके से Product Category पर Best Seller Tag मिलता है | 1.Main Category and 2. Sub Category. अब हम समझते है की Main Product Category Rank and Sub Category Rank क्या होती है |
- Main Product Category Rank :- Main Category उसे Category को है जाता है | जिसमे एक ही प्रवृति के उत्पादों को रखा जाता है | अर्थात सभी मिलती जुलती वस्तुओ को मिलकर एक नाम दिया जाता है जिसे Main Category या Prime Category कहते है | इसके अंदर काफी सारी sub Category बनाई जा सकती है | जैसे AC , Fridge , Laptop in सभी मैं battry या motor का काम होता है|
जिसके लिए Amazon ने Electronics Category बनाई है जो कि Main Category है | मैं Category मैं First Rank यानि Best Seller Rank कहते है और kafi भारी मात्रा मैं Orders प्राप्त करते है | इसे Amazon Ranking मैं Sabse ऊपर स्थान प्राप्त है | यानि Main Cateory में Best Seller बनने का मतलब है Category का king होना |
2.Sub Category Product Rank:- इस Category में उन सभी product को रखा जाता है जिनका अपना specific काम होता है | जैसे Electronics के अंदर Laptops, Speakers, Mobile, etc. यह सारी Sub Category Hoti hai और इन Sub Category पर पहला स्थान पाने वाले को Amazon Best Seller Ka Badge देता है | लेकिन main Category के mukable Sub Category मैं कम orders प्राप्त Hote है |
Main Category Rank and Sub Category Rank ko अच्छे से समझने के लिए आप निचे का image देख सकते है |
How To List Product On Amazon Via Flat File
How To Calculate Amazon Best Seller Rank?
Category Rank जानने के बाद हम समझने की कोशिश करते है की How तो calculate Best Seller Rank ? Amazon किसी भी ASIN को best seller tag देने से पहले किन किन perameters को चेक करता है ?
Amazon Best Seller Rank देने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखता है |
Amazon Best Seller Rank:- Seller की performance के आधार पर Best Seller Rank मिलता है| जिस seller पास अच्छे Seller Feedback और Product Review होते है|उसे ही Best Seller Rank का ख़िताब मिलता है | Best seller Rank के लिए भारत के सभी Amazon Seller के साथ आपको competete करना पड़ता है |
Top 10 seller को Amazon अपनी खास Team के द्वारा खास तरह के Offer एवं छूट भी उपलब्ध करवाता है | फ़िलहाल अभी Amazon Best Seller के पहले पायदान पर Appario Retail Private Ltd अपना स्थान बनाए हुए है|
Amazon Best Seller Product Tag:- Amazon Best Product Rank Tag उस प्रोडक्ट को देता है जो ASIN Main Category या Sub Category मैं पहले पायदान पर रहता है | Bestseller Product Rank Tag के लिए आपको product Review Matter नहीं करता है |
Amazon Best Seller Tag के लिए 1 घंटे में आये orders के आधार पर Number 1 Rank क देता है | एक particluar Category मैं कोई प्रोडक्ट 1 घंटे मैं सबसे ज्यादा Order लेता है | वही product Best Seller Tag प्राप्त करता है |
What’s the Difference Between Amazon Best Sellers Rank and Organic Rank
अब हम जानते है की Amazon Best Rank और Organic Rank मैं क्या Diffrence है ? जैसा की आप नाम से ही जान गए होंगे की Amazon Best Seller Rank को अधिक Profit होता होगा| फिर भी हम जानने की कोशिश करते है की कैसे Organic Rank एंड Best seller Rank एक दूसरे से अलग है |
- Best Seller Rank उसे Product पर मिलती है जिसकी सेल्स रैंक number १ हो परन्तु Organic ranking main Number 1 होना जरूरी नहीं है |
- Best Seller Product Organic ranking ASIN के मुकाबले अधिक sales generate करता है |
- Best Seller ASIN पर deals and Coupons के बिना भी अच्छे Orders ले सकते है | लेकिन Normal Ranking Product मैं आपको Top Page पर आने के लिए Deals एवं Coupons का सहारा लेना पड़ेगा |
- Best Seller ASIN को दूसरे ASIN टारगेट करते है जिसकी वजह से Best Seller ASIN को और visibility मिलती है |
How Can I Improve My Amazon Best Sellers Rank?
वैसे तो Amazon Best Seller Rank प्राप्त करने का काफी लम्बा Process और time की जरुरत होती है अगर मैं पूरा procces यहां बताऊंगा| तो लेख अधिक बड़ा हो जायगा | इसलिए मैं आपको संछिप्त मैं ही कुछ point से समझाने की कोशिश करता हूँ |
नीचे दिए गए तरीको से आप जल्द ही Amazon Best Seller Tag प्राप्त कर सकते है |
- Check Your Listing : सबसे पहले आप invnetry को ठीक करें| और कोशिश करे की product के बारे मैं अधिक से अधिक और सही जानकारी दे |
- Cross CheckYour Product:- आपको Product Dispatch करते समय ध्यान रखना चाहिए की Buyer जो Product आर्डर किया है आप वही Product भेजे अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको Product return आने के chance अधिक रहेंगे |
- Improve Seller Service and Product Quality :- आपको सबसे अधिक इसी बात क्या ध्यान रखना होगा की product की quality खराब न हो पाय | अन्यथा आपके ASIN पर Return और Negetive Review की सम्भावना अधिक हो जाएगी | और एक time पर आपका ASIN भी block हो सकता है |
- Do Campaigns and Promotion :- आपको अपना Product Visibility मैं रखने के लिए apne ASIN पर Campiagns or Promotions Regular चलाना पड़ेगा |
- Positive Review :- आपको अपने ASIN पर Positive Review लाने बहुत जरूरी है क्योंकि buyer उसी product को महत्व देता है | जिस product पर Product Review होते है |
- Right Product Category :- किसी भी product के sale के लिए सही केटेगरी चुनना बहुत जरुरी है | इसलिए अपने Product को हमेशा सही category मैं list करे |
Top 10 Best Seller on Amazon
- Appario Retail Private Ltd
- Cloudtail India
- Cloudtail Pantry
- Amazon Retail Pantry
- Amazon Retail
- STPL Exclusive Online
- uRead-Store
- Darshita Electronics
- DeckUp
- PrintOctopus
आप इन सभी बातों का ध्यान रख कर अवश्य ही अपने ASIN की काफी अच्छी रैंक कर सकते है और काफी अच्छे order ले सकते है
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी हुई जानकारी How To Calculate Amazon Best Seller Rank आपको जरूर पसंद आया होगा और इसी के साथ आज अपने जरू कुछ नया ही सीखा ही होगा | अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ताकि आपके दोस्त भी Amazon Best Seller Rank के बारे मैं जान सके |
We have try to run campaing for increase sell but my campaing ACOS high. please Told him how to disincrease ACOS.