स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर क्या है ? Amazon Fix Standard Inventory Error
Table of Contents
फिक्स स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या है ?
नमस्कार दोस्तों अगर आप Amazon Seller Central पर अपना Product Sale कर रहे है| तो यह Blog आपके लिए ही है| क्योंकि मैं यहां पर आपको Amazon Seller central की Internal Setting Details के बारे मैं जानकारी देता हूँ| जिससे आप अपने Amazon seller Account मैं आने वाली सभी परेशानिओ का आसानी से सुलझा सके | दोस्तों आज हम बात करेंगे स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर क्या है ? और हम जानेंगे की स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर को किस प्रकार से ठीक किया जा सकता है ?
दोस्तों आज के इस लेख हम जानेंगे की Fix Standard Inventory क्या है? और Standard Inventory को कैसे ठीक करे? Fix Standard Inventory के नुकसान क्या है ? और फिक्स स्टैंडर्ड इन्वेंट्री का समाधान क्या है?
अगर आप जानना चाहते है की Fix Standard Inventory क्या है और इसे कैसे ठीक करे? तो आप हमारे साथ जुड़े रहें।जिससे आप Amazon Fix Standard Inventory के बारे मैं पूरी गहराई से जान सके और अपने Fix Standard Inventory को ठीक कर सकेंगे ?
दोस्तों अगर आप अमेज़न सेलर सेंट्रल Amazon Seller Central पर काम करते है या Amazon Seller Central पर काम करना सीख रहे है| तब आपको कुछ Inventory Error के बारे मैं जरूर पता होना चाहिए | जो हमारी हमारी इन्वेंटरी मैं बहुत ज्यादा आते है | और हमारी सेल को खराब कर सकते है |
जी हाँ दोस्तों Amazon Seller Central की Inventory Management Section मैं आने के बाद हमें काफी सारे Error दिखाई देते है | जिसे ठीक करना बहुत जरुरी है अन्यथा आपकी लिस्टिंग अपनी रैंकिंग खो सकती है क्योंकि आपकी लिस्टिंग Error की वजह से अमेज़न पर लाइव नहीं हो पाएगी जिसकी वजह से आपकी Listing अपनी रैंकिंग खो देगी |
Manage Inventory Section क्या है ?
Amazon Seller Central Account मैं Manage Inventory मेनू है जिसकी मदद से हमअपनी inventory को Manage करते है. यह Menu आपको Amazon Dashboard पर आसानी से दिख जायगा|
Manage Inventory के अंदर आने पर आप निम्न प्रकार के Listing Error देख सकते है|
- Block Listing, 2.Suppresd Listing, 3. Pricing error, 4.Listing Quality Dashboard और Fix Standard Inventory.
फिक्स स्टैंडर्ड इन्वेंट्री क्या है?
Fix Standard Inventory एक काफी सामान्य सा Error है | जो की अक्सर आपको आपकी Amazon inventory मैं देखने को मिल जायगा| और Fix Standard Inventory को जल्द से जल्द ठीक करते रहना बहुत जरुरी है अन्यथा हमारी लिस्टिंग की रैंकिंग पर असर पढ़ सकता है |
Fix Standard Inventory Error हमारी Inventory मैं तब आता है| जब आपकी कोई भी लिस्टिंग FBA (Fulfillment By Amazon) मैं हो या फिर आपकी लिस्टिंग Seller Flex मैं inbound हो. ऐसी कोई भी Listing जो Fulfillment By Amazon के दवारा Sale की जाती है | उन पर अक्सर Fix Standard Inventory का error अधिक देखने को मिलता है |
Fix Standard Inventory Error क्यों आता है?
Fix Standard Inventory Error उन्ही ASIN पर आता है जिन्हे हम Fulfillment By Amazon के द्वारा Sale कर रहे हो | या फिर Seller Flex के द्वारा Product Sale करते हो | आपकी Active Inventory के Fix Standard Inventory मैं आने के 3 कारण हो सकते है
- अगर आपने अपने प्रोडक्टAmazon FBA मैं इनबाउंड किये हुए है और कुछ देर बाद आप उसी लिस्टिंग को FBM (Fulfillment By Marchant ) मैं बदल देते है| तब आपकी लिस्टिंग Fix Standard Inventory मैं आ सकती है| क्योंकि अपने Listing या ASIN FBA मैं इनबाउंड किया हुआ है
- अगर आप FBA या Seller Flex से काम करते है और आप अपनी लिस्टिंग को FBA मैं रहने देते और आपसे वह लिस्टिंग गलती से डिलीट हो जाती है| उस स्थिति मैं आपकी वह लिस्टिंग जो आपसे डिलीट हुई है| वह फिक्स स्टेंडर्ड इन्वेंटरी मैं आ जायगी | क्योंकि. अमेज़न के सॉफ्टवेयर वह इन्वेंट्री अभी भी इनबाउंड है और अमेज़न उसका चार्ज लगता रहेगा.
- अगर आपकी लिस्टिंग किसी कारणवश ब्लॉक हो गई है या Suppressed हो गई तब भी आपकी वह लिस्टिंग फिक्स स्टेंडर्ड इन्वेंटरी मे आ जायगी.

फिक्स स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर आपको तभी प्राप्त होगा जब आपकी इन्वेंटरी अमेज़न FBA मैं इनबाउंड होती है। और अगर आप FBA मैं अपना बिज़नेस नहीं करते है | तब आपको Fix Standard Inventory का Error नहीं मिलेगा.
Fix Standard Inventory Error के नुकसान क्या है ?
फिक्स स्टेंडर्ड इन्वेंटरी एरर से हमें काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है | जो की इस प्रकार है |
- Fix Standard Inventory अगर आपकी Inventory मैं होती है तब आपकी लिस्टिंग अमेज़न पर दिखना बंद हो जायगी और कोई भी ग्राहक उसे खरीद नहीं पाएगा जिसकी वजह से आपको अपनी सेल का नुकसान होगा | क्योंकि जितनी ज्यादा आपकी लिस्टिंग बंद रहेगी उतना ही आपकी रैंकिंग निचे गिरती जायगी और आपकी लिस्टिंग की Visibility गायब हो जायगी|
- अगर आपकी Manage Inventory के अंदर Fix Standard Inventory अधिक दिनों तक रहती है तब आपके पुरे अमेज़न अकाउंट की विजिबिलिटी पर इसका असर पड़ सकता है क्योंकि इससे आपके अकाउंट की परफॉरमेंस पर भी असर होता है | जिसे हम Inventory Health भी कहते है | ध्यान रखे की आपके अमेज़न अकाउंट की इन्वेंट्री मैं 25 % से ज्यादा Inactive Listing और Out of Stock Listing न हो अन्यथा आपकी लिस्टिंग परफॉरमेंस खराब हो सकती है और आप अपना Amazon Buy Box भी खो सकते है | .
- ध्यान रखे की Fulfillment By Amazon या Seller Flex मैं अगर आपकी एक Inventory भी पड़ी हुई है तब भी अमेज़न आपसे उसका चार्ज जरूर वसूलता है| फिर चाहे आप उस प्रोडक्ट को सेल कर रहे हो या नहीं या फिर चाहे अपने वह लिस्टिंग अपने डिलीट ही क्यों न कर दी हो और लिस्टिंग डिलीट करने के बाद भी आपका स्टॉक अमेज़न के सॉफ्टवेयर मैं रहता है| तो अमेज़न आपसे उसका भी चार्ज वसूलता है।
- अक्सर Seller Flex वाले सेलर यह गलती करते है की वह अपनी Inventory Inbound करके भूल जाते और बिना Removal Create करे Listing डिलीट कर देते है। जिसकी वजह से वह सालो साल Flex मैं ही इनबाउंड रहती है और अमेज़न उस पर अपनाStorage Fee चार्ज वसूलता रहता है और सेलर को पता भी नहीं लगता है |
फिक्स स्टैंडर्ड इन्वेंटरी एरर को कैसे रोक सकते है ?
अगर आप चाहते है की आपका ASIN कभी भी स्टैंडर्ड इन्वेंटरी मैं न आये तब आपको निम् बातो का ध्यान रखना है।
अगर आप फुल्फिल्मेंट बाय अमेज़न मैं अपना प्रोडक्ट भेजते है तब आप इस बात का ध्यान रखे की प्रोडक्ट की पैकेजिंग एंड क्वालिटी सही रखे क्योंकि पैकिंग और क्वालिटी खराब होने से अमेज़न आपकी लिस्टिंग फिक्स स्टैंडर्ड इन्वेंट्री मैं डाल सकता है। और जब तक आप लिस्टिंग को अपडेट नहीं करेंगे तब तक आपकी लिस्टिंग फिक्स स्टैंडर्ड इन्वेंट्री मैं ही रहेगी।
अगर आप FBA Seller है या Seller Flex Seller है तब आप अपनी Listing Delete करने से पहले या फुलफिल्मेंटबाय मर्चंट मैं कन्वर्ट करने से पहले आप उसे उस ASIN का removal create जरुर कर ले| जिसको आप डीलीट करना चाह रहे है या मर्चेंट मैं कन्वर्ट करना चाह रहे है | अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तब आपकी लिस्टिंग स्टैंडर्ड इन्वेंटरी मैं जरूर जायगी.
अपनी Listing FBA मैं भेजने से पहले आप यह जरूर पुष्टी कर ले की आपकी लिस्टिंग अमेज़न की नियम एवं शर्तो के अनुसार ही हो क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेज़न आपको कस्टम रिपोर्ट भेजेगा और आपकी लिस्टिंग स्टैंडर्ड इन्वेंटरी मैं डाल देगा.
निष्कर्ष
जैसा की आप पढ़ते आ रहे है तो इसका यही निष्कर्ष निकलता है आप अमेज़न इन्वेंट्री को थोड़ा सावधानी पूर्वक मैनेज करे क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है जैसा की ऊपर बताया गया है | आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कृपया अपनी प्रतिक्रिआ जरूर दें | और अपने दोस्तों मित्रो के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह भी अमेज़न के बारे मैं अधिक से अधिक जान सके|