Amazon & Indian Railway Partnership
Ecommerce Industry के सबसे दिग्गज खिलाड़ी Amazon India ने राष्ट्र में चल रहे| Lockdown को लेकर भारत सरकार की Indian Railway के साथ एक साझेदारी शुरू की है| Amazon & Indian Railway Partnership.
इस साझेदारी के अंतर्गत amazon-india अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द सामान पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू करेगा | amazon-india चाहता है कि वह रेलवे के साथ साझेदारी कर अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द सामान पहुंचाएं |
Amazon & Indian Railway Partnership kya hai
Amazon-india पहले से ही 13 Lano पर Ecommerce Parcel के लिए intercity Transportation के लिए भारतीय रेलवे के साथ Partnership कर चुका है| Amazon Indian अब Ecommerce Parcel Lane 13 बढ़ाकर 55 करना चाहती है | amazon-india के official बयान में कहा गया है.Amazon & Indian Railway Partnership.
कि “अमेजॉन इंडिया भारत में अपना व्यापार और अधिक बढ़ाना चाहता है| भारत के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराना चाहता है | इसके लिए amazon-india इंडियन रेलवे के साथ आपको जल्द से जल्द सामान डिलीवर करने का वादा करता है|”
Amazon India ने बताया है कि “रेलवे के द्वारा चलाए गए Covid-19 Parcel Spacial Train के जरिए | वह भारत के सभी कोने में Amazon के Parcel लेकर जाएगी |
और उन क्षेत्रों में भी जाने में मदद करेगी जहां lockdown का सख्ती से पालन हो रहा है| ताकि लोगों को घर बैठे ही उनका सामान मिल सके |और इस संकट की घड़ी में वह कोविड-19 से लड़ सकें |”
Amazon ने अपने बयान में कहा है कि “नेटवर्क को सुचारू किए जाने से अमेजॉन इंडिया नेटवर्क के विक्रेता देश भर में अपने सामानों की बिक्री कर पाएंगे |और अपना कारोबार जारी रख पाएंगे | इससे लोगों को जरूरी सामानों की अधिक विविधता हासिल हो जाएगी |
Amazon India के निदेशक (ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज ) अभिनव सिंह ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक पहल कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन की मदद के जरिए |Amazon & Indian Railway Partnership.
कंपनी अपने ग्राहकों के सामान को कम से कम समय में पहुंचाने के लिए अपने ग्राहकों को आश्वस्त करती है | साथ ही उन्होंने कहा कि इस पार्टनरशिप से ऐमेज़ॉन के पार्सल की संख्या भी अधिक होगी | जिससे वह एक बार में अधिक से अधिक पार्सल पहुंचा सकेंगे |
उल्लेखनीय है कि सरकार ने lockdown की अवधि तक Amazon , Flipkart और अन्य Ecommerce कंपनियों को केवल जरूरी सामानों की बिक्री एवं आपूर्ति करने की अनुमति दी है| Amazon & Indian Railway Partnership.
कोविड-19 के प्रकोप के चलते भारत सरकार ने पूरे भारत में lockdown का आवाहन किया है जिसकी वजह से हम अभी अपने और सामानों की services शुरू नहीं कर सकते|
इसके लिए amazon-india आप सभी से क्षमा मांगती है | हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द यह lockdown खुलते ही हम अपनी सर्विसेस शुरू कर देंगे|