Amazon seller registration Process in Hindi india
दोस्तों आज हम आपसे बात करने वाले हैं कि हम Amazon seller registration Process के बारे मे ? Amazon seller registration step by step Process in Hindi . Amazon seller Account में registration कैसे करें?
और how to Register Amazon seller Central Process? हम स्टेप बाय स्टेप आपको Amazon seller registration Process & Onboarding process के बारे में भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं|
फ्री मैं Amazon पर अपने प्रोडक्ट Sell करें- Earn Money With Amazon-Amazon Vendor Signup Process .
Table of Contents
Amazon seller registration Process in Hindi -How to create Amazon Seller Account.
Amazon विश्व की सबसे बड़ी Online Retail E commerce Website है| इसके प्रमुख Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक हैं |
Amazon की शुरुआत 1994 में अमेरिका के वाशिंगटन शहर में हुई |जैफ बेजोज व् उनके मित्रों द्वारा इस कंपनी की शुरुआत एक छोटे से गैराज में की गए थी |
उन्होंने सबसे पहले इस पर Books बेचना शुरू किया और धीरे-धीरे यह Business चलने लगा और पूरे विश्व में Amazon ने अपने पांव पसार दिए | आज के टाइम में Amazon दुनिया की और भारत की No One E commerce Site है |
You May Like This:- Sell Product on Flipkart
लोगों के मन में यह वेबसाइट एक विश्वास जगाने में सक्षम हुई है | इस Amazon.in की वेबसाइट पर रोज़ाना लाखों लोग विजिट करते हैं और अपने ऑर्डर डिलीवर करवाते हैं|
ऐमेज़ॉन लोगों से अपने Product खरीदने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट Amazon के Platform पर बेचने के लिए भी कहता है| जिसे हम Amazon Seller Central कहते हैं|
आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि अपने प्रोडक्ट हम Amazon Par Product Kese Sell Karen और Amazon Seller Registration कैसे करें?
Step-1 :- Search on Google
हमें सबसे पहले अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर आना है और गूगल पर जाकर सर्च करना है Seller.amazon.in. सर्च करने के बाद इस Seller.amazon.in. लिंक पर आने के बाद सबसे ऊपर दिए हुए लिंक Amazon Seller Account Registration पर में क्लिक करना है|
Step-2:- Click on Start Selling
Amazon seller registration Process पर क्लिक करने के बाद आपके पास में जो नया पेज खुलेगा आपको उस पेज पर Selling Amazon के बटन पर क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद आप Amazon के रजिस्ट्रशन फॉर्म पर पहुंच जायेंगे|
Step-3:- Verify your Phone No
अब आपके पास में Amazon का बेसिक Registration Form खुला है |आपको इसमें अपना नाम, ईमेल आईडी, और फोन नंबर डिटेल भरकर आप अपना फोन नंबर verify कर सकते हैं|
Note:-इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास न्यू ईमेल आईडी और न्यू मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है अगर आप पहले से इस्तेमाल हुआ मोबाइल नंबर डालते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है
Step-4:- Fill Your Seller Information
अपना Mobile No Verify करने के बाद आपके पास में New Page खुलेगा |जिसके अंदर आपको यह निम्न Details भरनी है|
Store Name:- इसके अंदर आपको अपने Store का नाम रखना है| जो भी आप नाम रखना चाह रहे हो | जैसेअगर आप Clothing Category मैं डील करना चाहे|
तो आप fashion House या कपड़ो से related कोई भी स्टोर नाम रख सकते है |
Select Category:- Select Category के अंदर आपको अपनी Category Select करनी है| जैसे मुझे अगर कपडे sell करने है| तो मैं Clothing Category Select करूँगा |
Your Shipping Address Details:-यहां आपको अपना Address Fill करना है |जहां से आप अपने प्रोडक्ट को पैक करके भेजेंगे |
You May Also Like:- List Branded Product on Amazon Free
Step-5:- Update Your Tex Details
Seller Details भरने के बाद Next page के अंदर आपको अपनी Tex Details भरनी है| जिसमें आपको अपना GST Number और Pan No भरना है |
अगर आपके पास में भी GST NO नहीं है |तो आप साइड में दिए हुए Option I will Update My GST नंबर पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं|
Step-6:- Select Your Category You want to sell
अपनी Tex Details भरने के बाद नेक्स्ट पेज पर आएंगे और आपको इस पेज के अंदर अपनी उन Category को टिक करना है|
जिस कैटेगरी में आप अपने प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं या Future में आप sell करना चाहते हैं|
Step-6:- Select Your Category You want to sell
अपनी Tex Details भरने के बाद नेक्स्ट पेज पर आएंगे और आपको इस पेज के अंदर अपनी उन Category को टिक करना है जिस कैटेगरी में आप अपने प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं या फ्यूचर में आपसे करना चाहते हैं|
Step-7:- Update Your Pending Details
Category Details अपडेट कर ने के बाद आपको Next Page मैं जाकर अपनी Bank Details and Shipping Details और अपने Signature Upload करने है|
यह सभी काम करने के बाद आप इसे अच्छे से Check कर लीजिए |
अगर सब ठीक है तो नीचे दिए हुए Launch Your Business Ke Button पर क्लिक कर दे |
You May Also Like:- List Branded Product on Amazon Free
दोस्तों आज हमने जाना है कि ऐमेज़ॉन सेलर अकाउंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट कैसे sell करें | दोस्तों हम आपको अमेजॉन से रिलेटेड और भी कई सारे Blogs यहां डालते रहेंगे |
अगर आपको इस जानकारी को समझने में थोड़ी सी भी परेशानी हुई है तो कृपया करके आप कमेंट जरूर करें और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है
तो कृपया करके अपने दोस्तों की भी मदद करें और उनके साथ भी इसे शेयर करें|
12 Replies to “Amazon seller registration Process in Hindi india”