Fulfilment By Amazon Advantage and Disadvantage
तो दोस्तों इसी चीज का फायदा उठाकर Market में कुछ नई वेबसाइट अपने Product Online बेचकर काफी मुनाफा कमा रही है | और दूसरों को भी कमाने का मौका दे रही हैं इनमें से कुछ काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है जैसे Amazon और Flipkart | Fulfillment by amazon Advantage & Disadvantage.
Fulfillment by amazon Advantage & Disadvantage
What is Amazon Seller Central?
FBA Kya hai? Definition of FBA?
How To Enroll For FBA? Fulfillment by amazon Advantage & Disadvantage
Fulfilment by amazon Advantage FBA&-FBA Disadvantage
Less Business Burden:- FBA का सबसे बड़ा फायदा Seller के लिए यह होता है कि FBA में अपने प्रोडक्ट भेजने के बाद उन्हें और सिरदर्द ही नहीं लेनी पड़ती है जैसे कि अगर कोई से Seller Fulfilment By Merchant से Work करता है |तब सेलर को Returns, order Packing & order Scheduling यह सब खुद ही मैनेज करना पड़ता है |इन सब झंझट से बचने के लिए Sellers Fulfilment By Amazon में अपने Product भेजना पसंद करते हैं|
No storage require for business:-:- अमेजॉन पर बिजनेस करने के लिए सेलर्स को अपने सामान को रखने के लिए एक गोदाम की जरूरत होती है| जिसे या तो उसे किराए पर लेना पड़ता है या खरीदना पड़ता है |जिसमें seller काफी सारा खर्चा हो जाता है लेकिन| अगर वह FBA में अपने Product भेजता है| तो उसका यह सारा खर्चा बच जाता है |क्योंकि Amazon उसका सारा सामान अपने Warehouse में रखेगा और एक छोटा सा चार्ज लेकर सभी Products को sell भी करवाएगा|
Cheap and hassle-free shipping:- अपने प्रोडक्ट Amazon Warehouse में भेजने के बाद हमारी प्रोडक्ट पर Amazon Prime Tag लग जाता है| जिसकी वजह से उपभोक्ता को Free Product Delivery ऐमेज़ॉन की तरफ से दी जाती है और वन डे डिलीवरी का भी ऑप्शन ऐमेज़ॉन ke कस्टमर को दिया जाता है |जिसकी वजह से हमारे पास आर्डर से आने के Chance ज्यादा रहते हैं|
Increased Visibility:- Amazon Warehouse में अपने प्रोडक्ट बेचने के बाद हमारे प्रोडक्ट की Visibility काफी अधिक बढ़ जाती है क्योंकि FBA मैं Enroll होने के बाद हमें Amazon की तरफ से Prime Tag मिल जाता है और साथ के साथ कस्टमर को फ्री डिलीवरी भी दी जाती है |इसी के साथ हमें हमारे प्रोडक्ट तरह-तरह के Deals में भी लगाए जाते हैं| जिसकी वजह से कस्टमर का ऐमेज़ॉन प्राइम के प्रोडक्ट पर भरोसा कायम रहता है और हमारे प्रोडक्ट पर orders और Visibility के साथ की संभावना ज्यादा हो जाती है| Fulfilment by amazon Advantage & Disadvantage
Fulfilment by amazon Advantage Drawbacks
Amazon Fees:– Amazon आपको इतनी अच्छी सर्विस दे रहा है तो इसके बदले में वह अपने कुछ चार्जेस भी काटता है|जैसे Handling Charge, Storage Charge वह कुछ और तरीके के चार्ज होते हैं जो कि Amazon काटता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब भी आप अपने प्रोडक्ट FBA में भेजते हैं| तो अपने Product का Selling Price थोड़ा सोच समझ कर रखना क्योंकि Amazon पर सही मूल्य नहीं ऱखते है तो आपको नुकसान हो सकता है| Goto Kitna Milega? – Fulfilment by Amazon Profitability Calculator.
Managing Split Shipments:- दोस्तों जब भी हम अमेजॉन के वेयरहाउस में अपने प्रोडक्ट भेजते हैं तब ऐमेज़ॉन हमारे प्रोडक्ट को लाने एवं ले जाने के लिए हमसे कुछ रकम वसूल ता है| अगर हमारी शिपमेंट के बीच में अगर कोई परेशानी आती है |तब अमेजॉन हमें वह शिपमेंट वापस कर देता है| जिसका वापस भेजने का शिपिंग चार्ज भी वह हमसे ही लेता है और अगर हम लोग सही तरीके से Shipment नहीं भेज पाते हैं तो हमारा काफी सारा पैसा इसको भेजने में ही लग जाता है|
Limited Brand Awareness & Re-Marketing Capabilities:- मेरे 3 साल के Experience के हिसाब से FBA का सबसे बड़ा Drwaback है इसे ही कह सकते हैं क्योंकि अगर हम अपने FBA मैं भेज देते है |तब हम अपने Products की Re-Marketing नहीं कर पाते हैं और अपने Buyer से डायरेक्ट Contact नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब FBA में कोई Order आता है| तब उसकी Order Detail में Buyer की कोई भी डिटेल्स नहीं होती है |जबकि Normal Fulfilment By Marchant में Buyer का कांटेक्ट नंबर ऐमेज़ॉन देता है| इसको हम बाद में प्रोडक्ट Rating एवं Buyer से Re-Connect हो सकते हैं|
View Comments (4)
nice thanks share information:https://www.stylishworld.in/new-style-punjabi-jutti/
very nice information related to amazon online sale . and useful blog thanks share inforamtion
Nice way of presenting. Easy to read and very useful content
Good job jeetu bhai
Nice way of presenting. Easy to read and very useful content
Good job jeetu bhai